कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ! मैं late हो गया जिसके लिए आप मुझे माफ करेंगे ।
कल आपने दिन भर खब़रियां चैनल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी होगी... कभी दिल्ली से, कभी मुबई से, तो कभी नंद की नगरी मथुरा से लाइव तस्वीर।
मैं बात कर रहा हुं मुंबई के गोपीयों की जो मटकी फोड़ में लगे रहे कभी किसी दल ने कोशिश की तो कभी किसी ओर दल ने, उंचाई पर जाते कोशिश करते और गिर जाते मगर हौसला किसी ने नहीं हारी और लगातार गोपालों की सेना मटके के पास जाने की कोशिश करती रही ।
इसी कोशिश में लगभग हजारों लोग जख्मी हो गये किसी का हाथ टूटा तो किसी का पांव, किसी का सर फूट गया लेकिन हौसला वही रहा.. जोश वही था। ये अगर भक्ति हैं तो ऐसी भक्ति को सलाम और अगर दिखाआ तो हमें बचना होगा ?
कल आपने दिन भर खब़रियां चैनल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी होगी... कभी दिल्ली से, कभी मुबई से, तो कभी नंद की नगरी मथुरा से लाइव तस्वीर।
मैं बात कर रहा हुं मुंबई के गोपीयों की जो मटकी फोड़ में लगे रहे कभी किसी दल ने कोशिश की तो कभी किसी ओर दल ने, उंचाई पर जाते कोशिश करते और गिर जाते मगर हौसला किसी ने नहीं हारी और लगातार गोपालों की सेना मटके के पास जाने की कोशिश करती रही ।
इसी कोशिश में लगभग हजारों लोग जख्मी हो गये किसी का हाथ टूटा तो किसी का पांव, किसी का सर फूट गया लेकिन हौसला वही रहा.. जोश वही था। ये अगर भक्ति हैं तो ऐसी भक्ति को सलाम और अगर दिखाआ तो हमें बचना होगा ?
No comments:
Post a Comment