आओ अंग्रेजी सीखे!

Sunday, August 8, 2010

15 अगस्त क्या है ?


आज़ादी आपके लिए क्या महत्व रखता है
बदुंको के साए में हम आप ?
भाषण सुनना, झंडा फ़हराना और लड्डू खाना?
किसी चैनल पर आज़ादी वाली फिल्म देखना?
सरकारी छुट्टी
आखिर क्या हैं आज़ादी ???

3 comments:

vivek said...

कर्णधार तू बना तो हाथ में लगाम ले
क्रांति को सफल बना नसीब का न नाम ले
भेद सर उठा रहा मनुष्य को मिटा रहा
गिर रहा समाज आज बाजुओं में थाम ले
त्याग का न दाम ले
दे बदल नसीब तो गरीब का सलाम ले
यह स्वतन्त्रता नहीं कि एक तो अमीर हो
दूसरा मनुष्य तो रहे मगर फकीर हो
न्याय हो तो आरपार एक ही लकीर हो
वर्ग की तनातनी न मानती है चांदनी
चांदनी लिये चला तो घूम हर मुकाम ले
त्याग का न दाम ले
दे बदल नसीब तो गरीब का सलाम ले

Anonymous said...

बहुत अच्छे विवेक भाई

ravi said...

azazdi madlab kahi se sarab mil jaye aur bee kar masti karo