आओ अंग्रेजी सीखे!

Friday, August 22, 2008

ओलंपिक में तीन पदक भारत



जरा याद कीजिए जब हम सब ने सुना की भारत के अभिनव बिन्द्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत लिया हैं..तो हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा उठ गया ..हर हिन्दुस्तानी फक्र कर रहा है.. जैसे पदक जीतने वाला वो खुद हो।
फिर बारी आयी मुक्केबाजों की ....एक गोल्ड पा चुका भारत अब और पदकों की उम्मीद सजा बैठा ......इनमें 54किग्रा वर्ग में अखिल कुमार, 75किग्रा वर्ग में विजेंद्र और 51 किग्रा वर्ग के जितेन्द्र थे। जिसमें सिर्फ बॉक्सर विजेंदर कुमार का कांस्य पदक पक्का हो गया. बाकि हार गए ....लेकिन हार कर भी वो देश को एक नई सोच दे गए.....वो उस मीडिया का भी ध्यान खींचने में सफल रहे जो देश में लोगों को हीरो बनाता है।कम से कम क्रिकेट के अलावा भी किसी खेल की बात हुई। और उसके बाद बारी आयी कुश्ती की ...... सुशील कुमार ने नया इतिहास रचा ....1952(केडी जाधव ने कांस्य पदक जीता था।) के बाद कुश्ती में भारत के सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया।
सभी सूरमाओं पर रुपयों की बौछार हो गई..आने वाले समय में भी ओलंपिक में भारत को पदकों की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। क्योंकि भारत की तरफ से 56प्रतिभागी ओलंपिक में अपना प्रदर्शन करेंगे। ये अलग बात है कि हम लोगों को जिनसे भी उम्मीद थी वो तो टांय टांय फिस्स हो गये । जैसे 2004 के सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर(निशानेबाजी), दस मीटर एयर पिस्टल समरेश जंग, टेनिस - पुरुष युगल लिएंडर पेस और महेश भूपति या टेनिस - महिला एकल सानिया मिर्जा, एथलेटिक्स - लंबी कूद अंजू बॉबी जार्ज, या बैडमिंटन - महिला एकल सायना नेहवाल।
अब प्रश्न ये उठता हैं कि भारत जिसकी अबादी एक अरब से भी अधिक है उस देश में क्या सिर्फ 56 खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले सकते है या अधिक ? जिनसे हमें उम्मीद थी वो क्यों नहीं चले ? यहॉ ये बताना दिलचस्प होगा कि जब विजेंदर, जितेन्द्र और सुशील ओलंपिक में दूसरे प्रतिभागी से भिड़ रहे थे उसी समय भारत में पूजे जानें वाले खेल क्रिकेट की सुध किसी ने नहीं ली। हॉ यहां मीडिया को धन्यवाद जरूर करना होगा जिसने क्रिकेट को छोड़कर ओलंपिक में ज्यादा ही ध्यान दिया।कम से कम इसी बहाने अगले ओलंपिक में हम कुछ और बेहतर कर पाएंगे। और देश में अन्य खेलों के लिए माहौल भी तैयार होगा।
एक नज़र तीनों के Medal record पर
अभिनव बिन्द्रा Men's shooting
Olympic Games- Gold -2008 Beijing-Men’s 10 m air rifle
ISSF World ShootingChampionships -Gold-2006Zagreb -Men’s 10 m air rifle
Commonwealth Games -Silver-2002 Manchester-Men’s 10 m air rifle (Singles)
Commonwealth Games-Gold-2002 Manchester-Men’s 10 m air rifle (Pairs)
Commonwealth Games-Bronze-2006 Melbourne -Men’s 10 m air rifle (Singles)
Commonwealth Games-Gold-2006Melboume-Men’s 10 m air rifle (Pairs)

विजेंदर कुमार Boxing
Olympic Games-Bronze-2008 Beijing-Middleweight
Commonwealth Games-Silver-2006 Melbourne-Welterweight
Asian Games -Bronze-Doha2006-Middleweight

सुशील कुमार Frestyle Wrestling
Olympic Games-Bronze-2008Beijing-Men's Freestyle 66 kg
Commonwealth Wrestling Championship-Gold-2003 London-Men's Freestyle 60 kg
Commonwealth Wrestling Championship-Gold-2005 Cape Town -Men's Freestyle 66 kg
Commonwealth Wrestling Championship-Gold-2007 London -Men's Freestyle 66 kg
Asian Wrestling Championship -Bronze-2003 New Delhi -Men's Freestyle 60 kg
Asian Wrestling Championship-Bronze-2008 Jeju Island -Men's Freestyle 66 kg

No comments: